चेतावनी / सुरक्षा बलों पर बड़ा साइबर हमला, तीनों सेनाओं ने इमरजेंसी वॉर्निंग जारी की
नई दिल्ली. भारतीय सुरक्षा बलों पर शुक्रवार देर रात साइबर हमला हुआ। इसके बाद, सेना के तीनों अंगों ने आपातकालीन चेतावनी जारी की है। सूत्रों के मुताबिक, चेतावनी में सुरक्षाबलों से 'नोटिस' शीर्षक से अटैचमेंच के साथ भेजे गए किसी ई-मेल को नहीं खोलने के लिए कहा गया है।
आपातकालीन चेतावनी में कहा गया- सैन्यकर्मियों को एक फिशिंग ई-मेल भेजे जाने का पता चला है। इसका शीर्षक Notice है और इसके साथ HNQ Notice File.xls नाम का अटैचमेंट भेजा गया है। अधिकतर सैन्यकर्मियों को यह मेल prvinayak.598k@gov.in आईडी से भेजा गया है। सुरक्षाकर्मियों को इस तरह के ई-मेल से सावधान रहने को कहा गया है। चेतावनी में लिखा गया, "ई-मेल…
Continue Reading