दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें स्थानीय भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी। उनके साथ ही इस हमले में 4 जवान भी शहीद हो गए थे। घटना के बाद बुधवार को प्वाइंट पर फोरेंसिक जांच टीम श्यामगिरी पहुंची है।
प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि आईडी विस्फोट से उस जगह पर 5 मीटर चौड़ाई और 6 मीटर गहराई का गड्ढा हो गया। विस्फोट में 40-45 किलो का आईडी बम इस्तेमाल किया गया है।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देने की तैयारी पहले से ही कर ली थी और आइईडी इम्प्लांट करने के बाद घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर घात लगाकर बैठे थे। यहीं से आइईडी विस्फोट के लिए कमांड आईडी इस्तेमाल किया गया।