Today News

जम्मू में 1 बजे तक 35.52% मतदान, अनंतपुर के बाद गुंटुर में TDP नेता घायल

Today News

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2019 के लिए पहले चरण का मतदान जारी है और सुबह से ही लोग भारी संख्यामेंपोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं। आम लोगों के साथ इन सीटों पर दिग्गज नेता भी मतदान कर रहे हैं। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

आज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 ऐसे राज्य जहां पहले चरण में ही चुनाव खत्म हो जाएगा। ये हैं - अरुणाचल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड और लक्षदीप। कुल 1279 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 401 करोड़पति हैं। 526 प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5 से 12वीं के बीच बताई है। 19 प्रत्याशी अशिक्षित हैं। मालूम हो, इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे और परिणाम 23 मई को घोषित होंगे। पढ़िए दिन भर की अपडेट -

Live Update:-

- आंध्र प्रदेश में मतदान के दौरान हिंसा जारी है और अनंतपुर के बाद अब गुंटूर में हुई हिंसा में एक टीडीपी नेता के घायल होने की खबर है।

- दोपहर 1 बजे तक जम्मू कश्मीर में 35.52 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जम्मू में जहां 44.9 प्रतिशत, सांबा में 52.1 प्रतिशत, राजौरी में 44.8 प्रतिशत और पुंछ में 35.8 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बारामुला में 15.1 प्रतिशत, कुपवाड़ा 30.8 प्रतिशत और बांडीपोरा में 20.9 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

- बारामुला के बोमियार में वोट डालने आये बिलाल अहमद ने कहा, उसने इलाके के विकास के लिए मतदान किया है। एक अन्य मतदाता जावेद अहमद ने कहा, पुराने सभी को आज़मा कर देख लिया। इस बार मैने नए उमीदवार को वोट दिया है।

- वहीं सिक्किम संसदीय क्षेत्र में 39.08 प्रतिशत और मिजोरम संसदीय क्षेत्र में 46.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

- तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राव ने अपनी पत्नी के साथ सिद्दीपेट में मतदान किया।

- तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट और पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने भी मतदान किया।

- पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में 1 बजे तक 55.44 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

- बारामुला सीट के उड़ी में मतदान के लिए लगी कतार

- सितारगंज के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में वोट डालने के बाद विधायक सौरभ बहुगुणा

- सितारगंज के राजकीय इंटर कॉलेज में वोटर लिस्ट में नाम ना होने से निराश मतदाता विनीत व मेधा उपाध्याय

- आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के तडीपात्री गांव में मतदान के दौरान हुई हिंसा में एक टीडीपी नेता एस भास्कर के मारे जाने की सूचना है। टीडीपी ने वायएसआर कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है।

- उत्तराखंड में दोपहर 1 बजे तक 41.27 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

- उत्तर-पूर्व के राज्यों में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आ रहा है। मणिपुर में भी बुजुर्ग लाइन में अपनी बारी का इंतजार करने नजर आए।

- Tollywoo

Follow Us On You Tube