Today News

Bijapur: मतदान दलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था IED

Today News

बीजापुर। बस्तर में मतदान खत्म होने के बाद भी लगातार जोखिम बना हुआ है। अब मतदान कराकर वापस लौट रहे दलों को नक्सली निशाना बना रहे हैं। इसी तरह की एक नक्सल साजिश को सुरक्षा बलों ने अपनी सक्रियता से नाकाम कर दिया। बीजापुर जिले में मतदान दलों को निशाना बनाने के लिए आवापल्ली मार्ग पर नूकनपाल और चेरामन्गी के बीच नक्सलियों ने लगाया आइईडी था।

इस आईईडी को सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने सर्चिंग के दौरान डिटेक्ट किया और फिर इसे निष्क्रिय कर दिया गया। इस बीच जवानों ने आवापल्ली मार्ग पर आवाजाही को सुरक्षा के मद्देनजर रोक दिया। आइईडी मिलने वाली जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यहां लगातार सर्चिंग की जा रही है। इस रास्ते से होकर जिला मुख्यालय आने वाले मतदान दलों को पूरी सुरक्षा के साथ वहां से वापस लाया जा रहा है।

Follow Us On You Tube