मॉस्को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान मिला है। उन्हें ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रू द एपोस्टल अवॉर्ड दिया गया है। इसे रूस का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है और यह दो देशों के बीच सामाजिक और रणनीतिक साझेदारी को अद्वितीय बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है।
बताते चलें कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायद मेडल देने की घोषणा की है। अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में यूएई के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद ने ट्वीट में लिखा था- भारत के साथ यूएई के घनिष्ट संबंध हैं। इसमें मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका रही है। इसके लिए यूएई के राष्ट्रपति उन्हें जायद मेडल प्रदान करते हैं।
यह यूएई का सबसे बड़ा सम्मान है, जो राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को ही दिया जाता है। मोदी पहले भारतीय, जिनको यह सम्मान मिला है। इससे पहले यह सम्मान एलिजाबेथ, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, व्लादिमीर पुतिन, निकोलस सरकोजी, शी चिनफिंग और एंजेला मार्केल को दिया है।