राजगढ़

कलेक्टर ने किया जीरापुर खिलचीपुर क्षेत्र का किया संघन भ्रमण , अतिवृष्टि से फसल नुकसानी देखी और कुण्डालिया जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यो का जायजा लिया।

राजगढ़

 

राजगढ़ 12 सितम्बर,2021

कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा आज खिलचीपुर-जीरापुर क्षेत्र का सघन भ्रमण किया गया। इस मौके पर उन्होंने अतिवृष्टि से फसल क्षति का कृषकों के खेत पर पहुंचकर जायजा लिया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रदाय व्यवस्था हेतु जल जीवन मिषन अंतर्गत प्रगति कार्यो एवं वाटर फिल्टर प्लान्ट का निरीक्षण किया तथा एम.बी.आर. अनुसार  प्रगतिरत, प्रारंभ एवं अप्रारंभ कार्यो की स्थिति जानी। उन्होंने परियोजना के कार्य समय-सीमा में पूरा करने हेतु मानव संसाधन बढ़ाने और कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामीण अंचलों में जल प्रदाय हेतु खोदे गए मार्ग पूर्व के अनुसार दुरस्त किए जाएं तथा जिन ग्रामों में कार्य होना है कि जानकारी तहसीलदार एवं सी.ई.ओ. जनपद से साझा की जाएं। ताकि पाईप लाईन बिछाने के कार्य में बाधा नही आए, समय की बचत हो और मार्ग क्षतिग्रस्त नही हों। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम खाकररी में पेयजल पाईप लाईन बिछाने में क्षतिग्रस्त मार्ग की दुरूस्ती कराने के निर्देष दिए। इसके साथ ही उन्होंने खिलचीपुर-जीरापुर में उद्यानिकी को बढ़ावा देने तथा सोयाबीन फसल से नुकसानी के मद्देनजर वैकल्पिक फसल लेने के लिए कृषकों में जागरूकता लाने के निर्देश उपसंचालक कृषि एवं सहायक संचालक उद्यानिकी को दिए। 

उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय जीरापुर को नगर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने, सड़कों एवं गढ्ढों में जल भराव नही हो, को मिट्टी आदि से भरने तथा मच्छरों को पनपने से रोकने हेतु केमिकल का छिड़काव करने के निर्देष भी दिए। 

बाद में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरापुर का निरीक्षण किया। केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली तथा सर्दी बुखार, खांसी के मरीजों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देष दिए। 

इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री जैन, कृषि उप संचालक श्री हरिश मालवीय, सहायक संचालक उद्यानिकी सहित क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे। 

समा.क्र./1582/054/09/2021   ........0...... फोटो क्र. 06,07,08

 

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक आज 

राजगढ़ 12 सितम्बर,2021

कोविड टीकाकरण महा अभियान के संबंध में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक 13 सितम्बर, 2021 को दोपहर 02ः00 बजे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुलाई गई है। 

अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर द्वारा समिति सदस्यों से नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।