भोपाल

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय नागरिकों से कीये संवाद।

भोपाल

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने "जनदर्शन कार्यक्रम" के माध्यम से स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि यहां आदर्श और विशाल गौशाला का निर्माण किया जाएगा। कोरोना का संक्रमण अभी टला नहीं है इसलिए संक्रमण से बचने की पूरी तैया​री रखें। वैक्सीन जिंदगी का डोज है मेरे बहनों-भाइयों इसे जरूर ले लेना। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंहपुर में फिर 17 तारीख को वैक्सीनेशन महाअभियान चलेगा, कोई भी बिना वैक्सीन के नहीं बचेगा, सबको वैक्सीन लगाई जाएगी। जनकल्याण की योजनाएं प्रारंभ हो पूरी ताकत से इसके प्रयास करने होंगे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 2023 में बरगी का पानी इस धरती पर आ जाएगा, हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पीने के पानी का संकट है। आज मैं ये तय कर रहा हूं सिंगपुर और आस-पास के गांव के लिए मैं ये निर्देश दे रहा हूं जहां भी जलस्रोत मिले,ट्यूबवेल लगाकर टोंटी वाले नल लगाने की व्यवस्था की जाए। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लगभग 1 लाख पदों पर भार्तियां प्रारंभ कर रहे हैं सबसे पहले पुलिस की भर्ती। ना केवल शासकीय नौ​करियों में, बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी भर्तियां करेंगे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने तय किया है स्व-सहायता समूहों का सशक्तिकरण करेंगे। स्कूल की ड्रेस बनाने का काम स्व-सहायता समूह की बहनें करेंगी। राशन का वितरण हर माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव मनाकर राशन बांटा जाएगा। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सतना जिले के लिए, रहने की जमीन का पट्टा हर एक ग्रामीण परिवार के पास होना चाहिए। जिनके नाम आवास योजना में छूट गए हैं सर्वे करके उन्हें योजना के तहत पैसे दिए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंगपुर आसपास के इलाके का केंद्र है। एक नई योजना हमने बनाई है। गरीब, किसान के बच्चे भी अच्छे स्कूल में पढ़ना चाहिए। इसलिए सीएम राइज स्कूल हर बीस-पच्चीस किमी के बीच होंगे। सीएम राइज स्कूल सिंगपुर में बनाया जाएगा । 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंगपुर में स्टेडियम भी निर्माण भी किया जाएगा। महाविद्यालय की स्थापना भी की जाएगी। विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।