राजगढ़ 11 सितम्बर,2021
जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत गोरखपुरा, मोहनपुरा एवं बागपुरा परियोजनाओं के कार्यो का निर्माण स्थल पर पहुंचकर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जायजा लिया गया। गोरखपुरा परियोजना अंतर्गत 421 ग्रामीण अंचलों, मोहनपुरा परियोजना अंतर्गत 157 एवं बागपुरा परियोजना अंतर्गत 125 ग्रामों के नागरिकों को घर-घर नल कनेक्षन से शुद्ध जल प्रदाय करने का कार्य प्रगति पर है। जिन्हे मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना है।
उन्होंने गोरखपुरा परियोजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों को नल द्वारा शुद्ध पेयजल प्रदाय करने फिल्टर प्लान्ट का निरीक्षण किया। लालपुरिया ग्राम में उन्होंने नल की टोटी से आने वाले पानी का प्रेशर देखा। ग्राम कुण्डिबे में गौशाला का भी निरीक्षण किया तथा गौवंषीय पशुओं को पानी हेतु नल कनेक्षन देने एवं विद्युत व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए।
मोहनपुरा परियोजना अंतर्गत मोहनपुरा में इंटेकवेल एवं निर्माणधीन 26.1 एम.एल.डी. का जल शुद्धिकरण प्लान्ट निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में प्रारंभ एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यो की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री मोहनपुरा परियोजना को दिए।
बाद में उन्होंने ब्यावरा अनुभाग अंतर्गत बागपुरा परियोजना अंतर्गत पंप हाउस का निरीक्षण किया एवं जल प्रदाय व्यवस्था देखी तथा पहुंच मार्ग प्रस्ताव प्रस्तुत करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद ब्यावरा को दिए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण अंचलों में पेयजल प्रदाय एवं जल कर की वसूली एवं राशि के उपयोग के संबंध में कोसर कलां में समिति अध्यक्ष एवं संबंधित एन.जी.ओ. से विस्तृत जानकारियां ली।।