राजगढ़ 10 सितम्बर,2021
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने जिले के विभागीय अधिकारियों की निर्देषित किया है कि जब भी वे क्षेत्रीय भ्रमण जाएं ग्रामीण विशेष समस्याओं एवं शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण और आंगनवाड़ी केन्द्रों के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी भी लें और अपने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराएं ताकि प्रभावी कार्रवाई सुनिष्चित रहे। उन्होंने यह निर्देश गत दिवस कलेक्टर कमिश्नर कान्फ्रेन्स की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित बैठक में दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री प्रीति यादव, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर सहित जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी उनके क्षेत्रांतर्गत चल रहे कार्यो का अपने मैदानी अमले से पुष्टिकरण कराएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना शासन की सबसे महत्व योजनाओं में से एक है। योजना समय-सीमा में पूरी हो तथा उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही हो, कड़ी नजर रखें।
उन्होंने जिले में कोविड-19 वैक्सिनेषन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया कि जिले में 17 सितम्बर, 2021 को कोविड टीकाकरण महा अभियान आयोजित किया जाएगा। प्रथम डोज से रह गए 18 वर्ष से ऊपर के समस्त लक्षित हितग्राही एवं द्वितीय के लिए पात्र हितग्राहियों वैक्सिनेशन का वैक्सिन की उपलब्धता के आधार पर शतप्रतिषत हो, के उद्देष्य से ग्रामीण अंचलों में मुनादी कराएं वार्ड, वातावरण निर्माण की गतिविधियां संचालित हो एवं ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूह सदस्यों एवं विभिन्न समाज प्रमुखों की सहभागिता सुनिष्चित करें। इस हेतु उन्होंने निर्देषित किया कि सूक्ष्म स्तर से कार्ययोजना बने, जिले में निचले स्तर तक वैक्सिनेशन का स्पष्ट संदेश पहुंचे तथा जिले में 350 से अधिक ऐसे टीकाकरण स्थल चिन्हित किए जाएं। जहां अधिक से अधिक प्रथम एवं द्वितीय डोज के लक्षित हितग्राहियों का कोविड टीकाकरण हो सके। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत मण्डल को भी निर्देषित किया कि 17 सितम्बर, 2021 को आयोजित कोविड टीकाकरण महा अभियान के दिन जिले में विद्युत वितरण व्यवस्था निर्बाध रहे तथा पावर कट नहीं हो, सुनिष्चित करें।
जिले में ऑक्सीजन प्लान्ट के इंस्टालेशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि ब्यावरा सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लान्ट को प्रारंभ करने से संबंधित समस्त कार्य 22 सितम्बर, 2021 तक पूर्ण हों तथा प्लांट क्रियाशील हो जाए। यह संबंधित अधिकारी सुनिष्चित करें।