none

none

बॉलीवुड डेस्क. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते फिल्म इंडस्ट्री में लाॅकडाउन चल रहा है। फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग बंद कर दी गई है। इसके बाद अब दो फेमस सेलेब कपल ने भी अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी है। इनमें वरुण धवन-नताशा दलाल और ऋचा चड्ढा-अली फजल ने भी गर्मियों में होने वाली अपनी शादी टाल दी है।

खबरों के अनुसार वरुण और नताशा की शादी मई में होने वाली थी, वहीं ऋचा और अली की शादी अप्रैल में होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते केसेस के कारण ये बहुप्रतीक्षित शादियां फिलहाल टाल दी गई हैं। वरुण की शादी थाईलैंड में होने जा रही थी, बाद में इसे जोधपुर शिफ्ट कर दिया गया। आखिर में इसे मुंबई में ही करने का विचार था, लेकिन अब शादी नवंबर तक के लिए टाल दी गई है और संभवत: यह अब थाईलैंड में ही होगी। 

फुकरे फेम ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी भी अप्रैल में होने जा रही थी। मिडडे की एक खबर के अनुसार ऋचा के करीबी ने बताया है कि उनके कई गेस्ट यूएस और यूरोप से आने वाले थे। दोनों ने दिल्ली को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में चुना था। जहां इस वक्त आंशिक लॉकडाउन चल रहा है। 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। इसलिए शादी को साल के आखिर तक टालने का फैसला लिया है।