दुर्ग

ममता शर्मसार / अंबिकापुर से दुर्ग आने वाली ट्रेन के टॉयलेट में मिला नवजात बच्ची का मृत शव, पुलिस को अवैध संबंध की आशंका

दुर्ग

दुर्ग. अंबिकापुर से दुर्ग आने वाली ट्रेन की जनरल बोगी के टॉयलेट में नवजात बच्ची का मृत शव मिला है। प्रसव के बाद इस बच्ची को उसे जन्म देने वाली निर्दयी मां इस हाल में छोड़ कर चली गई। जब ट्रेन धुलाई के लिए वाशिंग लाइन गई तब सफाई कर्मी की नजर पड़ी और घटना का खुलासा हुआ। अभी इसका पीएम रिपोर्ट आना बाकी है।

अवैध संबंध से जुड़ा हो सकता है मामला
बच्ची का ट्रेन के टॉयलेट में मृत मिलना कई संदेह काे जन्म दे रही है। यदि ट्रेन में ही मां को लेबर पेन हुआ और वह टॉयलेट में ही प्रसव हो गया तो उसके बाद इसकी सूचना स्टेशन पर जीआरपी या स्टेशन मास्टर को क्यों नहीं दी? जिस हिसाब से मां गायब हो गई उससे पुलिस को आशंका है कि मामला अवैध संबंध हो सकता है। शव को मरच्यूरी में रखा गया है।

वाशिंग के समय मिला शव जीआरपी कर रही जांच
बोगी के टॉयलेट में बड़ी मात्रा में खून पाए गए हैं। साथ ही बच्चे के शव में मां के पेट का फूल और बड़ी नाल भी है। जीआरपी की माने तो बच्ची की शव और हालात को देखते हुए डिलवरी टॉयलेट में ही हुई है। शव कितने महीने का है या फिर समय सेे पहले ही डिलवरी हो गई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।