राजगढ़ 10 सितम्बर,2021
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय राहत समिति की आयोजित बैठक में अपमान अभित्रास एवं अन्य कुल 11 प्रकरणों में पीडि़तो को नौ लाख पचहत्तर हजार रूपये की राषि प्रदान करने के निर्देश जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को दिए गए हैं।
समा.क्र./1571/043/09/2021 ........0......