थाना छापीहेडा, जिला राजगढ
नातरा एवं झगडा प्रथा जैसी कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाने जिले में पुलिस टीम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जनसामान्य को इस सामाजिक कुरीति को खत्म करने हेतु इस प्रथा के नकारात्मक पहलुओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है वही इस प्रथा के समाप्त होने से महिलाओं के उत्थान सहित समाज में उनकी भूमिका पर भी सकारात्मकता का संचार होना लाजमी है। इस सामाजिक बुराई के उन्मूलन हेतु लगातार दिए जा रहे दिशानिर्देशों के परिपालन में थाना छापीहेड़ा की पुलिस टीम ने अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
दिनांक 09.09.21 को फरियादी दुर्गा प्रसाद तंवर निवासी छापीहेडा द्वारा थाना पहुंचकर रिपोर्ट किया कि मेरी लडकी धापू बाई कि सगाई ग्राम मूंडलालोधा के रामबाबू तंवर से की थी परन्तु मेरी लडकी को रामबाबू तंवर पसंद नही होने से मेरी लडकी शादी नहीं करना चाहती पर रामबाबू तंवर शादी करने हेतु दबाव डाल रहा है। शादी नही करने पर 03 लाख रूपये झगडे की राशी तथा फसल मे नुकसान करने की धमकी दे रहा है यही नहीं उनके द्वारा मेरे गांव में फसल का नुकसान भी किया गया है।
उक्त संपूर्ण घटना को सुनकर मामले के बारे में एसडीओपी राजगढ़ को जानकारी दी जाकर दिशा निर्देश प्राप्त किए गए और आरोपी के विरूध्द थाना छापीहेडा मे अप. क्र. 233/21 धारा 384,427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
निश्चित रूप से नातरा एवं झगडा प्रथा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार की जाने से इसके उन्मूलन में सफलता अवश्य मिलेगी।