सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा और बस्तर जिलों के साथ ही ओडिशा के मलकानगिरी में शनिवार सुबह करीब 11.14 बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए। करीब तीन सेकेंड तक यह झटके महसूस होते रहे। इसके चलते लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जगदलपुर से करीब 34 किमी दूर दक्षिण पूर्व में समुद्र तल से 10 किमी नीचे था। इसकी तीव्रता रियेक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि जगदलपुर का कड़ेनार इलाका ही भूकंप का केंद्र है। वहां लोगों में सबसे ज्यादा दहशत है।
भूकंप के झटकों के बाद सुकमा के कई इलाकों में लाइट चली गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि भूकंप यहां आया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, उनके पास भी बस्तर में भूकंप को लेकर कोई रिकॉर्ड फिलहाल नहीं है। मौसम वैज्ञानी एपी दास ने बताया कि बस्तर भूकंप को लेकर दिल्ली कार्यालय से ही ज्यादा जानकारी मिल सकती है।