ब्यावरा.100 रुपए यूनिट की बिजली देकर उपभोक्ताओं को राहत देने वाली बिजली कंपनी ने अब पुराने बकाया वसूली को लेकर सख्ती जारी की है। राजगढ़ जिले में पहली बार हुई इस सख्ती के तहत ग्रामीण अंचलों में सालों से बकाया बिल वूसलने के लिए विभाग कुर्की की कार्रवाई करेगा। इसके लिए पम्प और आटा चक्की के कनेक्शनों पर करीब ४८२ नोटिस जारी किए हैं। साथ ही शहरी क्षेत्र में भी ऐसे करीब एक हजार नोटिस जारी किए गए हैं। दरअसल, ऐसे बकायादार जिनके 30 हजार से ऊपर का बिल लंबे समय से बकाया है उन तमाम ग्रामीण क्षेत्र उपभोक्ताओं को सात दिन का समय विभाग ने दिया है। यदि इस समयावधि में उन्होंने अपना बिल जमा नहीं किया तो कंपनी द्वारा उनकी चल, अचल संपत्ति को कुर्क कर नीलाम किया जाएगा। उसी से बकाया राशि को वसूला जाएगा। वहीं, शहरी क्षेत्र के लंबे समय से बकायादारों को भी कुर्की नोटिस जारी कर सात दिन में बकाया बिल जमा करने की हिदायत बिजली कंपनी ने दी है। शहर में घरेलू, कमर्शियल सभी को ये नोटिस जारी किए गए हैं वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में करीब १२ नोटिस आटा चक्की वालों को और 470 पम्प कनेक्शनधारियों को नोटिस दिए गए हैं। विभागीय स्तर पर इन बकायादारों पर क ुकुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बिजली कंपनी के अफसरों का इसे लेकर कहना है कि तमाम प्रयासों, लोक अदालत और समझाने के बावजूद कोई भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। बकाया राशि जमा करने में किसी की रुचि ही नहीं है। अन्य जिलों में चलती आई कुर्की की कार्रवाई अब राजगढ़-ब्यावरा में भी प्रभावी ढंग से की जाएगी। और नोटिस जारी होती ही जमा हो गए 18 लाख नोटिस जारी होने के बाद से ही उपभोक्ता गंभीर होने लगे हैं। करीब तीन से चार दिन पहले जारी हुए कुछ नोटिस के बाद करीब 17 से 18 लाख रुपए जमा हो चुके हैं। करीब चार से पांच करोड़ रुपए ग्रामीण अंचल में बकाया है, जिसमें से कुछ राशि को वसूलने की कोशिश में बिजली कंपनी कर रही है। वहीं, शहरी क्षेत्र में भी ऐेसे ही हालात हैं, करोड़ों रुपए बकाया है, जिन्हें वसूलने के लिए पुरजोर कोशिश में बिजली कंपनी लगी हुई है। कुर्की के नोटिस जारी किए गए हैं बकायादारों की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर नोटिस जारी किए गए हैं, सात दिन में यदि बकाया जमा नहीं किया गया तो संपत्ति शासकीय नियमानुसार राजसात करेंगे। -एम. के. मिश्रा, जेई, एमपीईबी, ब्यावरा