ब्यावरा.रजिस्ट्री करवाने के दौरान शुक्रवार सुबह उप-पंजीयक कार्यालय पर हंगामा हो गया। रजिस्ट्री के लिए अपनी बारी को लेकर कुछ लोग भिड़ गए और उनकी कहासुनी रजिस्ट्रार से हो गई। ऐसे में करीब एक घंटे तक पंजीयन का काम बंद रखा गया। इससे रजिस्ट्रयां नहीं हो पाईं, बाद में जब मामला शांत हुआ तब दोबारा काम शुरू हुआ। दरअसल, जिले में रजिस्ट्रार नहीं होने के कारण एक ही पंजीयक सप्ताह में महज दो दिन के लिए ब्यावरा आते हैं। ऐसे में वे जिस हिसाब से टोकन देते हैं उसी हिसाब से रजिस्ट्रियां होती है। शुक्रवार को कुछ लोग अपनी बारी को लेकर आगे-पीछे करने लगे। जल्दी रजिस्ट्री करने की बात पर उनमें कहासुनी हो गई। काफी देर तक रजिस्ट्रार उन्हें समझाते रहे लेकिन बात नहीं बनीं तो उन्हें काम बंद करना पड़ा। रजिस्ट्री का काम अधिक होने और भीड़ बढ़ जाने के कारण ऐसी निर्मित हुई। उल्लेखनीय है कि स्टॉफ क्राइसेस के कारण ऐसी परेशानी लंबे समय से चल रही है। साथ ही रजिस्ट्रार डिपार्टमेंट को रिकॉर्ड को लेकर भी ऐसी ही स्थितियां निर्मित हो रही हैं जिन पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे पा रहे।